ताज़ा ख़बर

पीओके में सेना की कार्रवाई की आर्मी चीफ ने की पुष्टि

नई दिल्ली। भारतीय सेना की तरफ से पीओके में आतंकी कैंप को नष्ट करने की आर्मी चीफ बिपिन रावत ने पुष्टि करते हुए कहा कि सेना कि इस आॅपरेशन में शनिवार और रविवार की रात को छह से दस पाकिस्तानी सैनिक मरे गए जबकि तीन आतंकी कैंपों को भी ध्वस्त किया गया। इसके साथ ही, कई आतंकी भी भारतीय सेना की इस कार्रवाई में मारे गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आर्मी चीफ जनरल रावत ने कहा कि पिछली रात को टंगधार में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश कराई जा रही है। जिसके बाद इधर से हुई कार्रवाई के फौरन बाद पाकिस्तान की तरफ से हमारे सैन्य चौकियों पर फायरिंग की जाने लगी। जिससे हमें नुकसान हुआ लेकिन जब तक कि वे घुसपैठ कर पाते यह तय किया गया कि हम सीमापार आतंकी कैम्पों को निशाना बनाए। जिसके बाद भारतीय जवानों की कार्रवाई में आतंकियों के कैम्पों में काफी तबाही हुई। बिपिन रावत ने आगे कहा कि कश्मीर में शांति का माहौल है। सेब के कारोबार समेत सभी बिजनस चल रहे हैं। पाकिस्तान की कोशिश है कि वहां शांति का माहौल न बनने दिया जाए ताकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बताया जा सके कि 370 हटने के बाद से कश्मीर में माहौल सही नहीं है। हमने आर्टिलरी गन्स के जरिए आतंकी कैंपों को टारगेट किया। इससे पहले, एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के टंगधार सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की तरफ से संघर्षविराम उल्लंघन के बाद की गई कार्रवाई के बाद बनी स्थिति को लेकर आर्मी चीफ बिपिन रावत से बात की। रक्षामंत्री व्यक्तिगत तौर पर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इसके साथ ही, आर्मी चीफ से रक्षामंत्री ने कहा कि वे उन्हें अपडेट्स देते रहें।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पीओके में सेना की कार्रवाई की आर्मी चीफ ने की पुष्टि Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in