ताज़ा ख़बर

कीट द्वारा आयोजित नेशनल प्रश्नमंच प्रतियोगिता में डॉन बोस्को स्कूल कोलकता रहा चैंपियन

भुवनेश्वर। कीट द्वारा आयोजित नेशनल प्रश्न मंच प्रतियोगिता के फाइनल राउण्ड में डॉन बोस्को स्कूल चैंपियन रहा। स्कूल के प्रतियोगी द्वय शुभदीप सिन्हा और अनुभव सिन्हा प्रतियोगिता के घोषित परिणामों के आधार पर चैंपियन रहे। जिन्हें 50 हजार रुपये का कैश अवार्ड प्रदान किया गया। प्रथम उपविजेता रही कीट इण्टरनेशनल स्कूल भुवनेश्वर की टीम जिसके स्वाधीन राउत और बी अंकित प्रथम उपविजेता घोषित किये गये। जिन्हें कुल 30 हजार रुपये का कैश अवार्ड प्रदान किया गया। दूसरी उपविजेता रही रांची ब्रीज फोर्ड स्कूल टीम जिसके मास्टर सम्यक आनन्द और अविरल चैधरी को द्वितीय उपविजेता के रुप में 20 हजार रुपये का कैश अवार्ड प्रदान किया गया। कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एच के महंती, प्रो-चान्सलर प्रो एस सामंत तथा कुलसचिव ज्ञानरंजन महंती ने बतौर समारोह के विशिष्ट अतिथि विजेताओं को पुरस्कृत किया। क्वीज मास्टर थे मेजर डा चन्द्रकांत नायर। प्रश्न मंच प्रतियोगिता का निर्धारित विषय था-एडुकेशन आॅर आॅल। गौरतलब है कि कीट डीम्ड विश्वविद्यालय द्वारा पूरे भारत में पूरे सालभर आयोजित अपने एडुकेशन सम्मीट के तहत भारत समेत विदेशों में भी यह प्रतियोगिता आयोजित की थी जिसमें कुल लगभग एक लाख प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। इसका फाइनल राउण्ड कीट डीम्ड विश्वविद्यालय में गत 20 अक्तूबर को आयोजित हुआ। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: कीट द्वारा आयोजित नेशनल प्रश्नमंच प्रतियोगिता में डॉन बोस्को स्कूल कोलकता रहा चैंपियन Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in