भुवनेश्वर। भारतीय विद्या भवन के बीसीसीएम भवन सेण्टर आफ कम्यूनिकेशन एण्ड मैनेजमेंट के 2019 के दीक्षांत समारोह में समारोह के मुख्य अतिथि ओडिशा के राज्यपाल प्रो गणेशीलाल द्वारा जानी-मानी ओडिया लेखिका,ओडिया कादंबिनी मासिक पत्रिका की सम्पादिका और कादंबिनी मीडिया की सक्रिय सदस्या डा इति रानी सामंत को उनकी प्रशंसनीय ओडिया साहित्य और फिल्म आदि सेवाओं के बदौलत बीसीसीएम भवन सम्मान : 2019 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ओडिशा के साहित्य, कला, संगीत, समाजसेवा, शिक्षा, विज्ञान और तकनीकी आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाएं उपलब्ध करानेवाली अनेक विभूतियों को भी सम्मानित किया गया। बतौर दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल प्रो गणेशीलाल ने सबसे पहले बीसीसीएम के कुल 73 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को डिग्री आदि प्रदान की। उसके उपरांत आयोजित दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए संदेश दिया कि विश्व का सबसे उत्कृष्ट प्रबंधन का ग्रंथ हमारा महाभारत है जिसमें वास्तविक प्रबंधन क्या है और क्यों है? का अति सुंदर वर्णन है। उन्होंने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को यह संदेश दिया कि वे संकल्प से सिद्धि की ओर अग्रसर हों। अपने मन में आत्मविश्वास पैदा करें और भूलकर भी अपने अन्दर संशय को प्रवेश न करने दें। अपनी इच्छाशक्ति को मजबूत बनायें और अपने संयम और धीरज को मजबूत कर यह संकल्प लें कि वे स्वयं ही अपने भाग्य के विधाता हैं। वे अपने पुरुषार्थ का सहारा लें। भूलकर भी अपने मन में डर, लघुता, अहंकार, भूल और अविश्वास को फटकने न दें। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता एवीएसएम प्राप्त चेयरमैन बीसीसीएम मेजर जेनेरल बी के महापात्र अवकाश प्राप्त ने की जबकि डा एस के तमोतिया डीजी एण्ड वायस चेयरमैन बीसीसीएम, लेफ्टीनेंट कर्नल पी के साहु, सीनियर निदेशक प्रशासन तथा वित्त बीसीसीएम और प्रो सुजाता मंगराज निदेशक सह डीन बीसीसीएम आदि मंचासीन थे। अपनी प्रतिक्रिया में डा इति रानी सामंत ने बताया कि वे बीसीसीएम भवन सम्मान : 2019 प्राप्त कर काफी प्रसन्न हैं। यह अवार्ड निश्चित रुप से उनके ओडिया साहित्यसेवा के मनोबल को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।
प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।