ताज़ा ख़बर

भुवनेश्वर में मनाई गई महाराजा अग्रसेन की जयंती

भुवनेश्वर। झारपाड़ा श्रीश्याम मंदिर में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन भुवनेश्वर शाखा के अध्यक्ष संजय लाठ की अगुवाई में महाराजा अग्रसेन जी की जयंती मनाई गई। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन यह जयंती अश्विन प्रतिपदा के दिन मनाई गई। जिसमें भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी के बयोवृद्ध समाजसेवी युगल किशोर झुनझुनवाला, भगतराम गुप्ता, सुरेश कुमार अग्रवाल, सुरेन्द्र कुमार डालमिया, पवन गुप्ता, प्रेमचंद अग्रवाल, शिवकुमार अग्रवाल, जितेन्द्र मोहन गुप्ता, नरेश अग्रवाल राजधानी टायर्स वाले, गजानन्द शर्मा, विपिन बंका और जयराम अग्रवाल आदि ने उपस्थित होकर अग्रवाल समाज के जन्मदाता, महादानी, समाजवाद के प्रवर्तक, कर्मयोगी, लोकनायक और समाज सुधारक महाराजा अग्रसेन महाराजा की तस्वीर के समक्ष पूजा-अर्चना की और उनकी आरती उतारी। उपस्थित समस्त भक्तों के स्वागत की औपचारिकता संजय लाठ ने निभाई जबकि प्रेमचंद अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन महाराजा का संक्षिप्त जीवन परिचय प्रदान किया। उन्होंने बताया कि उनका आविर्भाव द्वापर युग के अंत में और कलियुग के आरंभ में लगभग 5185 वर्ष पूर्व हुआ था। वे अग्रोदय नामक राज्य जिसकी राजधानी अग्रोहा है उसके महाराजा थे। वे बचपन से ही बड़े दयालु, न्यायप्रिय, शांतिप्रिय और प्रजाप्रिय थे। आज उनकी जयंती के अवसर पर हमसब को उनके बताये हुए समाजसेवा के रास्ते पर चलने की आवश्यकता है। सभी ने कार्यक्रम के अंत में सामूहिक प्रसाद सेवन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आनन्द पुरोहित, राधेश्याम शर्मा और पण्डित प्रकाश शुक्ल आदि का सहयोग रहा।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: भुवनेश्वर में मनाई गई महाराजा अग्रसेन की जयंती Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in