नई दिल्ली। बिहार में लगातार बारिश के चलते सड़कों पर बुरी तरह भरे पानी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके अलावा बाढ़ जैसी स्थिति ने अब तक 27 लोगों की जान ले ली है। वहीं जरूरी सेवाएं भी बुरूी तरह प्रभावित हुई हैं। वहीं इसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि 2 दिन से बारिश न थमने के चलते गंगा नदि का स्तर लगातार बढ़ रहा है। लेकिन मौके पर लोगों की मदद के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की स्थिति किसी के हाथ में नहीं होती ये प्राकृतिक चीज है। पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए इंतजाम कर दिए गए हैं। इसके अलावा पीड़ितों के लिए सामुदायिक रसोई का इंतजाम भी किया गया।
बता दें कि जगह-जगह रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं। हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है। बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं। रेल प्रशासन ने यात्री सुरक्षा के मद्देनजर कोलकाता से अमृतसर जाने वाली अकाल तख्त एक्सप्रेस का संचालन निरस्त कर दिया। जबकि पंजाब मेल समेत कई ट्रेनों को बदले रूट से रवाना किया। ट्रेनें पटना की जगह बदले रूट से गुजरीं। रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 28 सितंबर को हावड़ा से अमृतसर जाने वाली ट्रेन 13005 पंजाब मेल बदले मार्ग आसनसोल-प्रधान खाटा-गया-पं. दीन दयाल उपाध्याय होकर गुजरी। इसके अलावा मालदा टाउन-दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन 13413 फरक्का एक्सप्रेस किऊल जं.-गया-पं. दीन दयाल उपाध्याय और हावड़ा से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस आसनसोल-प्रधान खाटा-गया-पं. दीन दयाल उपाध्याय होकर चलीं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।