ताज़ा ख़बर

राजस्थान की निकाय उपचुनाव में भाजपा को झटका, कांग्रेस को मिली भारी सफलता

जयपुर। गुजरात-हिमाचल प्रदेश में हार के गम में डूबी कांग्रेस के लिए राजस्थान राहत भरी खबर है। यहां जिला परिषद, पंचायत समिति और नगर पालिकाओं में वार्ड सदस्यों के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस को भारी सफलता मिली है। राजस्थान में आज नगर पालिका के 14 वार्डों, पंचायत समिति सदस्य के 27 और जिला परिषद के चार वार्डों के लिए हुए उपचुनाव के रिजल्ट घोषित हुए। नतीजे वसुंधरा सरकार के लिए चेतावनी है तो कांग्रेस के लिए राहत पहुंचाने वाले है। रिजल्ट चौंकाने वाले और सरकार के लिए बड़ा झटका है। गौरतलब है कि राजस्थान जल्द ही दो संसदीय और एक विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होने है। साथ ही विधानसभा चुनाव भी ठीक एक साल बाद है। जिला परिषद बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, जालौर और करौली में एक-एक वार्ड के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने अपना परचम लहराया है। इन चारों ही सीटों पर कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों के अंतर से हराया है। राजस्थान के विभिन्न जिलों में 14 नगर पालिका वार्ड सदस्यों के लिए हुए उपचुनाव में भी भाजपा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। इन सीटों के रिजल्ट के हिसाब से भाजपा को सात और कांग्रेस को छह वार्डों में जीत हासिल हुई है। एक वार्ड में निर्दलीय ने जीत दर्ज कराई हैं। पंचायत समिति के 27 मेंबर्स के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस काफी मजबूत नजर आ रही है। कुल 27 जगह हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने 16 पर जीत हासिल की है। भाजपा को मात्र 10 स्थानों पर ही संतोष करना पड़ा एक सीट पर निर्दलीय ने बाजी मारी है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: राजस्थान की निकाय उपचुनाव में भाजपा को झटका, कांग्रेस को मिली भारी सफलता Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in