
नई दिल्ली। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार को विधानसभा के बाहर हाई वॉल्टेज प्रदर्शन का दौर चला। लेकिन इस दौरान बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने एक बेजुबान घोड़े को पीटकर न सिर्फ इंसानियत को शर्मसार किया, बल्कि इस कारण विवादों में भी आ गए। विधायकजी ने मामले में अपनी सफाई दी है, जबकि उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। देहरादून के एसएसपी सदानंद दाते ने कहा, 'हमने वीडियो फुटेज देखी है। उसमें दिख रहा है कि विधायक घोड़े को पीट रहे हैं। उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।' मुख्यंत्री हरीश रावत ने भी प्रशासन से घोड़े का हालचाल लिया है। उन्होंने एसएसपी से कहा कि अगर जरूरत पड़े तो वह इलाज के लिए तमिलनाडु अस्पताल की भी सहायता ले सकते हैं। यही नहीं, मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।
दूसरी ओर, घोड़े का इलाज कर रहे डॉक्टर आरएस नेगी ने बताया कि घोड़े को गंभीर चोटें आई हैं। उसके पैर में कई जगह फ्रैक्चर हुए हैं। हालांकि वह खतरे के बाहर है। दरअसल, देहरादून विधानसभा घेराव करने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं को जब रोकने की कोशिश की तो, विधायक गणेश जोशी पुलिस के घोड़े पर ही बरस पड़े। उन्होंने घोड़े को लाठी से पीट कर लहूलुहान कर दिया। इस दौरान घोड़ा बुरी तरह घायल हो गया और वहीं जमीन पर गिर पड़ा। दूसरी ओर, जब माननीय की इस कारस्तानी पर विवाद बढ़ा तो उन्होंने हास्यास्पद सफाई भी पेश की। उन्होंने कहा कि घोड़े को सुबह से पानी नहीं दिया गया था। वह प्यासा था और इसलिए गिर गया। विधायक ने कहा कि उनकी कोई गलती नहीं है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।