लंदन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां एक इमारत में भीमराव अंबेडकर के एक स्मारक का उद्घाटन किया। यह वही इमारत है, जहां भारतीय संविधान के जनक बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर 1921-22 में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ाई के दौरान रहते थे। यह इमारत किंग हेनरी रोड पर स्थित है। छह कमरों वाले स्मारक में एक प्रदर्शनी तथा प्रवास के दौरान अंबेडकर द्वारा इस्तेमाल में लाई गई कुर्सी है।
मोदी ने अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। यह घोषणा की गई कि लंदन या यूरोप के विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले दो भारतीय विद्यार्थियों के रहने का इंतजाम इस इमारत में किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट में स्मारक का उद्घाटन करते हुए मोदी के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तस्वीरें भी पोस्ट की। अंबेडकर की मृत्यु साल 1956 मं 65 वर्ष की आयु में हो गई थी। मरणोपरांत उन्हें साल 1990 में भारत के सबसे शीर्ष सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।