ताज़ा ख़बर

आईएसआईएस ने ली पेरिस हमले की जिम्मेदारी

पेरिस। इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए सिलसिलेवार आतंकी हमलों की जिम्मेदारी ली है। आईएस ने एक बयान जारी कर ने कहा है कि उसके लड़ाके अपने शरीर पर विस्फोटक बांधकर और मशीनगनों से गोलियां बरसाते हुए ऐसी जगहों पर हमले कर रहे थे जिनका बहुत सावधानी से अध्ययन किया गया था। इस हमले में अब तक कम से 127 लोगों की मौत मरने की खबर है और करीब 200 लोग घायल हुए हैं। वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने इसे इस्लामिक स्टेट द्वारा फ्रांस के खिलाफ युद्ध छेड़ने की घटना करार देते हुए बगैर किसी रहम के पलटवार करने का संकल्प लिया है। हमले के लिए जिम्मेदार सभी आठ आतंकियों को मार गिराया गया है। अपनी सरकार की प्रतिक्रिया की योजना बनाने के लिए एक आपात सुरक्षा बैठक के बाद ओलांद ने तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की और देश की सुरक्षा को इसके उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया। ओलांद ने फ्रांस के खिलाफ नरसंहार के लिए आतंकी सेना, इस्लमिक स्टेट संगठन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने इसे उन मूल्यों पर हमला बताया जिसकी रक्षा फ्रांस दुनिया भर में करता है। उन्होंने इसे एक स्वतंत्र देश के खिलाफ बताया, जिसका मतलब पूरा ग्रह है। ओलांद ने कहा, 'पूरे पेरिस में आतंकवादियों की सेना (इस्लामिक स्टेट) द्वारा किए गए सिलसिलेवार हमले फ्रांस जैसे एक आजाद देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के समान हैं।' उन्होंने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद के साथ क्रूरता से निपटा जाएगा। ओलांद ने कहा, 'यह एक कड़ी परीक्षा है, जिसने एक बार फिर हम पर हमला बोला है।' उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि यह किसने किया है, अपराधी कौन हैं और ये आतंकी कौन हैं?' जैसा कि उन्होंने बताया कि फ्रांस की आतंकवाद रोधी पुलिस ने हमलावरों के संभावित सहयोगियों की पहचान के लिए काम किया है। हमलावरों की राष्ट्रीयता, उनके मंसूबे, यहां तक कि उनकी सटीक संख्या रहस्य बने हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सात आत्मघाती हमलों में आठ का मरना फ्रांस में एक नई आतंकी तरकीब है। राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा है कि फ्रांस आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ता के साथ खड़ा रहेगा। ओलांद ने अपना तुर्की का दौरा रद्द कर दिया है। वह वहां जी-20 समिट में भाग लेने जाने वाले थे।
पेरिस में सभी भारतीय सुरक्षित 
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए आतंकी हमलों में किसी भारतीय के हताहत होने की सूचना नहीं है। इन हमलों में कम से कम 128 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हो गए। क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने के लिए लॉस एंजिलिस पहुंचीं सुषमा ने ट्वीट किया, 'मैंने फ्रांस में भारतीय राजदूत से बात की है। उन्होंने मुझे सूचित किया कि सभी भारतीय सुरक्षित हैं। फ्रांस ने नागरिकों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी है।' इससे पहले भारतीय मिशन के उप प्रमुख मनीष प्रभात ने बताया था कि दूतावास विदेश मंत्रालय के संपर्क में है और उसे यहां के घटनाक्रमों के बारे में सूचना मुहैया करा रहा है। प्रभात ने कहा, 'अब तक, जो सूचना हमारे पास उपलब्ध है उसके मुताबिक कोई भारतीय हताहत नहीं है। हमने हमले की जानकारी मिलने के बाद एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया तथा पूरी रात इस पर फोन आते रहे, लेकिन किसी भारतीय के बारे में कोई सूचना नहीं मिली।' प्रभात ने कहा, 'हम सोशल मीडिया के जरिये भी भारतीय समुदाय के सदस्यों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं तथा उनको किसी भी सूचना के लिए अपने क्षेत्रों में पहुंचने की सलाह दे रहे हैं।'
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: आईएसआईएस ने ली पेरिस हमले की जिम्मेदारी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in