वाराणसी। वाराणसी में गणेश प्रतिमा के विसर्जन को लेकर 22 सितंबर को हुए लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया। गुस्साई भीड़ ने कई गाड़ियों को आग भी लगा दी।
वहां हालात अब भी तनावपूर्ण बना हुआ है। शहर के विभिन्न हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। आज के विरोध प्रदर्शन को 'अन्याय प्रतिकार' यात्रा का नाम दिया गया था। ये यात्रा दोपहर 3 बजे मैदागिन चौराहे से निकलकर दशाश्वमेघ घाट पर खत्म होनी थी, लेकिन अंतिम पड़ाव से ठीक पहले गादौलिया चौराहे पर पहुंचते ही पथराव शुरू हो गया। इसमें कई पुलिसवाले घायल भी हुए।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।