
पटना। विद्या सागर कोचिंग सेन्टर, भूतनाथ रोड कंकड़बाग पटना-26 में वार्षिक स्थापना दिवस एवं ईश्वर चंद विद्यासागर के जन्म दिन के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ कोचिंग के निदेशक अनिल कुमार चांद ईश्वर चंद विद्यासागर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों में नाटक, गान, प्रहसन, नृत्य, खेल, चित्रांकन, साईकिल रेस और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं शामिल थीं। इन कार्यक्रमों को देखकर वहां मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर अपनी सराहनीय भूमिका निभाने वाले बच्चों में रणवीर, कविता, अनुराग, बबिता, खुश्बू, राहुल, राजेष, रिकु, कशिश, चंदन, विनय, धर्मेन्द्र, बंटी, पवन, मनीष, रविरंजन, कोमल, डौली, सुमन, नैन्सी, मो.फजल, जुगेष, राजा, अनामिका, आनंद, काजल, प्रिया आदि का नाम शामिल है। इन बच्चों ने अपनी मधुर वचनों में काव्य पाठ, नाटक, गान, प्रहसन, नृत्य, आर्कषक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन बच्चों ने सभी लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान बच्चों ने ईश्वर चंद विद्यासागर के बारे में अपने-अपने विचारों को प्रस्तुत किया। साथ ही साथ उनके द्वारा बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन सुन्दरम ने किया। कोचिंग के निदेशक अनिल कुमार चांद ने कहा कि विद्या सागर कोचिंग सेन्टर की स्थापना ईश्वर चंद विद्यासागर के जन्म दिवस के ही दिन की थी। इसलिए आज वार्षिकोत्सव मनाया गया। उन्होंने बच्चो के साथ अपने विचार साझा करते हुए कहा कि पुनर्जागरण काल के महान अग्रदूत ईश्वर चंद विद्यासागर नारी शिक्षा एवं विधवा विवाह के पक्षधर थे । बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए भी उन्होने संघर्ष किया था।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।