ताज़ा ख़बर

ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा रामलीला कमेटी का वार्षिकोत्सव

हरिद्वार। श्री रामलीला कमेटी रजि. का 90वां वार्षिकोत्सव श्री रामलीला भवन में ध्वजारोहण के साथ प्रारम्भ हो रहा है। इस अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जो नगर कोतवाली के सामने श्री रामलीला भवन से प्रारम्भ होकर शहर भम्रण के पश्चात पुनः रामलीला भवन में पहुंचेगी। श्रीरामलीला कमेटी (बड़ी रामलीला) के अध्यक्ष गंगाशरण मददगार एवं महामंत्री कृष्ण मूर्ति भट्ट ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के चरित्र को समाज की नई पीढ़ी में समाहित करने एवं अपने महापुरुषों के चरित्र को अपने जीवन में उतारने के लिए ही प्रतिवर्ष श्रीरामलीला का मंचन किया जाता है। बड़ी रामलीला के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए महामंत्री कृष्णमूर्ति भट्ट ने बताया कि अंग्रेजी हुकूमत के समय में 1925 में इस रामलीला का मंचन प्रारम्भ हुआ था जो न केवल पंचपुरी एवं निकटवर्ती ग्रामीण अंचलों एवं तीर्थयात्रियों के आकर्षण का केन्द्र रहती थी और स्थानीय जनता से अधिक यहां यात्री तथा ग्रामीण क्षेत्रों के रामभक्त दर्शनार्थ आते थे। रामलीला के वर्तमान स्वरूप एवं समाज निर्माण में उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए मंत्री रविकांत अग्रवाल एवं मुख्य दिग्दर्शक महाराज कृष्ण सेठ ने बताया कि वर्तमान समय के बदलते स्वरूप एवं नैतिक पतन के युग में रामलीला जैसे चरित्र निर्माण के दृश्यों का दर्शन सम्पूर्ण समाज और विशेषकर हमारी युवा पीढ़ी के लिए आवश्यक है और रामलीला तथा कृष्णलीला जैसे दृष्यों के दर्शन से यदि युवा पीढ़ी वंचित रह गयी तो हमारी संस्कृति लुप्तप्राय हो जायेगी। प्रेस प्रभारी डा. संदीप कपूर तथा कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र चड्ढा ने बताया कि रामलीला का मंचन प्रतिदिन रात्रि 9 बजे से एक बजे तक होगा 6 अक्टूबर को शोभायात्रा तथा ध्वजारोहण के बाद 7 अक्टूबर को नारद मोह एवं इन्द्रदरबार से मंचन का प्रारम्भ होकर 20 अक्टूबर तक अनवरत चलेगा। 13 अक्टूबर को राम विवाह की शोभा यात्रा तथा 22 अक्टूबर को रोड़ी बेलवाला मैदान में दशहरा पायता का आयोजन किया जायेगा। 23 अक्टूबर को राजतिलक के बाद 25 अक्टूबर को धर्मशाला में चण्डीपूजन का आयोजन होगा। रामलीला कमेटी की युवा टीम की तरफ से शोभायात्रा आदि की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उपाध्यक्ष वैद्य रघुवीर सिंह बेदी तथा मुरलीधर अग्रवाल ने बताया कि पंचपुरी की सबसे पुरानी रामलीला की अपनी अलग मर्यादायें हैं और धार्मिक आयोजन को शुद्ध रूप से युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के लिये किया जाता है जिसके लिये समस्त नागरिक एवं जिला तथा पुलिस प्रशासन का भी हमें भरपूर सहयोग मिलता है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा रामलीला कमेटी का वार्षिकोत्सव Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in