नई दिल्ली। संसद में अपने 25 सांसदों के निलंबन से खफा कांग्रेस लगातार चौथे दिन संसद भवन परिसर में धरना दे रही है. शुक्रवार को भी कांग्रेसी सांसद गांधी मूर्ति के पास जमा हुए और सोनिया गांधी की अगुवाई में नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि सुषमा की सफाई के बाद भी वह ललितगेट मुद्दे को छोड़ने वाली नहीं है। सोनिया गांधी ने ललित मोदी मामले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की सफाई को 'नाटक' करार दिया। उन्होंने कहा, 'सुषमा स्वराज थिएट्रिक्स (नाटक) में माहिर हैं।' कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सियासी प्रहार के हथियार पैने कर लिए हैं। उन्होंने कहा, 'सुषमा जी ने जो भी किया, चुपके से किया। सुषमा जी को बताना चाहिए कि ललित मोदी ने खुद को जेल से निकलवाने के लिए उनके परिवार को कितना पैसा दिया. चोरी जब होती है तो चुपके से होती है और सुषमा जी ने यही किया।'
राहुल ने कहा, 'सुषमा जी अच्छा लेकिन खोखला भाषण दिया. उन्होंने पूछा कि क्या सोनिया जी ऐसा करतीं? उनके बेटे के तौर पर मैं कह सकता हूं कि वह ऐसा नहीं करतीं।' इस धरने में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत पार्टी के सभी बडेज नेता शामिल हुए। गौरतलब है कि सुषमा ने गुरुवार को संसद में ललितगेट पर सफाई दी थी। उन्होंने ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज देने की सिफारिश करने के आरोप से इनकार किया था। उन्होंने कहा था, 'मैंने फैसला ब्रिटिश सरकार पर छोड़ दिया था. वह भी इसलिए क्योंकि ललित मोदी की पत्नी 17 वर्षों से कैंसर से पीड़ित हैं और उनका कैंसर 10वीं बार उभरा है। मेरी जगह सोनिया जी होतीं, तो क्या करतीं?'
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।