ताज़ा ख़बर

गवर्नर की नियुक्ति पर सलाह नहीं ली गई: नीतीश

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के गवर्नर की नियुक्ति पर उनसे सलाह न लेने के कारण नाराज़गी जताई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता रामनाथ कोविंद को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है। कोविंद केसरीनाथ त्रिपाठी की जगह लेंगे, जो नवंबर 2014 से ही बिहार के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार संभाले हुए थे। केसरीनाथ त्रिपाठी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं। दिल्ली में नीतीश कुमार ने कहा कि अभी तक जो परंपरा रही है, उसके तहत राज्यपाल की नियुक्ति पर केंद्र सरकार और गृह मंत्री राज्य के मुख्यमंत्री से बात करते हैं, लेकिन इस बार कोई सलाह नहीं ली गई। मुझे मीडिया के माध्यम से नए राज्यपाल की नियुक्ति का पता चला। 69 वर्षीय रामनाथ कोविंद दो बार 1994 और 2006 में राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं. वे उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं। उनकी नियुक्ति ऐसे समय हुई है, जब कुछ ही महीनों में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। नीतीश कुमार एक कार्यक्रम के सिलसिले में दिल्ली आए हुए थे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: गवर्नर की नियुक्ति पर सलाह नहीं ली गई: नीतीश Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in