शाहिद-आलिया की फिल्म 'शानदार' का जानदार पोस्टर जारी
मुम्बई। आलिया भट्ट और शाहिद कपूर की आने वाली रोमांटिक फिल्म 'शानदार' का शानदार पोस्टर रिलीज हो चुका है। फिल्म का फर्स्ट लुक आलिया ने ट्वीट किया है और करन जौहर ने उसे रीट्वीट किया। फिल्म 22 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।
पोस्टर में आलिया भट्ट को एक बेंच में सोया हुआ दिखाया गया है जबकि शाहिद आलिया का हाथ थामे जमीन पर लेटे हैं। दोनों की आंखे बंद हैं और पोस्टर पर लिखा है '...और ये कल उठेंगे'। पोस्टर किसी सपने की तरह खूबसूरत है। शाहिद और आलिया इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। दोनों ने ही 'शानदार' का फर्स्ट लुक ट्विटर पर शेयर किया है। शाहिद और आलिया की साथ में यह पहली फिल्म है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।