नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लैंड बिल पर सरकार के पलटी मारने को लेकर मंगलवार को जोरदार अंदाज में कटाक्ष किया। राहुल ने कहा कि कांग्रेस के डटकर खड़े होने से सरकार पहले धमकी देते और फिर चिल्लाते हुए भाग खड़ी हुई । एक दिन पहले एक संसदीय समिति में बीजेपी सदस्यों द्वारा यूपीए सरकार के कार्यकाल में लाए गए भूमि कानून के प्रावधानों को बहाल करने को लेकर संशोधन पेश किए जाने के लिए सहमत होने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'भूमि मुद्दे पर कांग्रेस उनके सामने खड़ी रही। वे (सरकार) चिल्लाए, बहुत शोर मचाया, धमकी दी और बाद में पलट कर भाग खड़े हुए।'
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लोकसभा से पार्टी के 25 सदस्यों को निलंबित किए जाने के खिलाफ संसद भवन परिसर में अपनी पार्टी के सांसदों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के बीच ये टिप्पणी की। राहुल ने साथ ही कहा कि कांग्रेस इसी प्रकार भ्रष्टाचार, व्यापम, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सुषमा स्वराज के मुद्दे पर सरकार पर अपना दबाव कम नहीं करेगी। कांग्रेस के सदस्यों को संसद के दोनों ही सदनों में मॉनसून सत्र शुरू होने के साथ से ही ललित मोदी प्रकरण एवं व्यापमं घोटाले को लेकर विदेश मंत्री, राजस्थान की मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग पर हंगामा और नारेबाजी करने के कारण लोकसभा अध्यक्ष द्वारा निलंबन की कार्रवाई का सामना करना पड़ा था।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।