नई दिल्ली। 26/11 हमले को लेकर पाकिस्तानी जांच एजेंसी फेडरल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) के पूर्व चीफ ने अपने लेख में खुलासा किया है कि कि यह पाकिस्तान की धरती से ही प्रायोजित किया गया था। आतंकियों ने भी यहीं ट्रेनिंग ली थी।
पाकिस्तानी जांचकर्ता तारिक खोसा ने लिखा है कि अजमल कसाब पाकिस्तानी नागरिक था और 26/11 हमले के लिए आतंकियों को पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गई थी। पाकिस्तान की एफआईए के डीजी रहे तारिक खोसा ने कहा है कि मुंबई (26/11) हमले में पाकिस्ता न की गलती के शुरुआती सबूत हैं और सरकार को यह सच मान लेना चाहिए। गौरतलब है कि खोसा की ही अगुवाई में पाकिस्ताकन सरकार ने इस हमले की जांच कराई थी। मशहूर पाकिस्ताौनी अखबार डॉन में प्रकाशित लेख में खोसा लिखते हैं कि एक मुल्कक के तौर पर अब हमें कड़वे सच का सामना करना चाहिए और पाकिस्ताॉन से आतंकियों का खात्मा करना चाहिए। खोसा को बेनजीर भुट्टो मर्डर केस और मेमोगेट केस की जांच की जिम्मेदारी भी दी गई थी। उनकी छवि पाकिस्तान में एक बेदाग और ईमानदार अफसर की है। खोसा ने अपने लेख में कहा है कि पाकिस्तान ने अपनी जमीन से मुंबई हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में मदद की है। यह सच हमें मानना ही होगा। खोसा ने कहा कि जांच में साफ है कि सभी आतंकी पाकिस्तान से थे। हमले की साजिश और अंजाम देने के लिए लॉजिस्टिक सेंटर सिंध में बनाया गया था। मास्टरमाइंड कराची में बैठकर आतंकियों को निर्देश दे रहे थे।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।