ताज़ा ख़बर

मोदी देंगे इस्तीफा, आनंदीबेन को कमान

गांधीनगर। देश के 14वें प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी बुधवार को दोपहर तीन बजे राज्यपाल को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपेंगे। यह जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी। अपना इस्तीफा सौंपने ने पहले भारतीय जनता पार्टी विधायकों द्वारा अपने सम्मान में आयोजित विदाई भोज में शामिल होंगे। मोदी राज्य विधानसभा में मणिनगर का प्रतिनिधित्व करते हैं। पार्टी सूत्रों ने कहा कि मोदी के इस्तीफा सौंपने के बाद बीजेपी विधायक उनके उत्तराधिकारी का औपचारिक रूप से चुनाव करेंगे। बीजेपी ने हालांकि मोदी के उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं की है, लेकिन पार्टी सूत्रों ने कहा है कि मोदी सरकार में राजस्व मंत्री आनंदीबेन पटेल का गुजरात की अगली मुख्यमंत्री बनना तय है। विधायकों द्वारा औपचारिक रूप से चुने जाने के बाद नया नेता बुधवार शाम 6 बजे सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। नए मुख्यमंत्री को 22 मई को दिन में 12:39 बजे शपथ दिलाई जाएगी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मोदी देंगे इस्तीफा, आनंदीबेन को कमान Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in