मुम्बई। फिल्म 'क्वीन' की सफलता के बाद कंगना रनौत उत्साह में हैं और अपनी शर्तों पर काम कर रही हैं। खबर है कि दिल्ली में एक शादी समारोह में डांस के लिए उन्हें तीन करोड़ की मोटी रकम का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने एक झटके में ठुकरा दिया। सूत्रों का कहना है कि फिल्म 'क्वीन' की कामयाबी के बाद कंगना लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुई हैं। उनकी फिल्मों को दर्शक अब गंभीरता से ले रहे हैं। उत्सवों और शादी समारोह में कंगना की डिमांड बढ़ रही है और उन्हें बड़े ऑफर मिल रहे हैं। हाल ही में उन्हें एक शादी समारोह में डांस के लिए 3 करोड़ रुपए का ऑफर मिला लेकिन कंगना ने ठुकरा दिया।
दूसरे सूत्रों का कहना है कि कंगना शादी समारोहों में परफॉर्म करना पसंद नहीं करती हैं। कंगना ने कभी भी शादी समारोह में परफॉर्म नहीं किया। कंगना की बहन रंगोली ने भी कहा कि उसे भले मोटी रकम का ऑफर मिले लेकिन वह शादी समारोह में परफॉर्म करने के लिए राजी नहीं होगी। रंगोली ने कहा कि वह इस तरह के परफॉर्म कर अपना ध्यान प्रफेशनल वर्क से भटकाना नहीं चाहती। उसकी प्रतिबद्धता केवल फिल्मों को लेकर है। (साभार)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।