पटना। बिहार में जेडी(यू) के 50 विधायकों के संपर्क में होने का दावा करने वाली बीजेपी के दो बागी विधायकों ने मंगलवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। दोनों ने राज्य में सत्तारूढ़ जेडी (यू) के साथ एकजुटता दिखाई है।
इस्तीफा देने वाले बीजेपी के विधायक विजय मिश्र और राणा गंगेश्वर सिंह भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले नीतीश कुमार की तारीफ करते रहे हैं। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आक्रामक हुई प्रदेश बीजेपी लगातार दावा करती रही कि जेडी (यू) के 50 विधायक उसके संपर्क में हैं और नीतीश कुमार की सरकार का पतन हो जाएगा। नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेवारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया और मंगलवार को जीतन राम मांझी ने राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इससे दो दिन पहले आरजेडी के 3 बागी विधायकों सम्राट चौधरी, जावेद इकबाल अंसारी और राम लखन राम रमण ने भी जेडीयू (यू) में शामिल होने के लिए विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।