पटना। राज्यसभा चुनाव को देखते हुए जदयू ने अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। तीनों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने की। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी की ओर से रामनाथ ठाकुर, हरिवंश और कहकशां परवीन को उम्मीदवार बनाया गया है। राज्यसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी दल जदयू में खलबली मची हुई थी। पार्टी ने रिटायर हो रहे तीनों सांसदों शिवानंद तिवारी, एनके सिंह और साबिर अली को लोकसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है। अत: यह बात तय थी कि जदयू नये उम्मीदवारों को राज्यसभा भेजेगी। टिकट देने में पार्टी ने जातीय समीकरण का भी ध्यान रखा है। रामनाथ ठाकुर अति पिछड़ा वर्ग का नेतृत्व करते हैं और कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं। जबकि कहकशां परवीन राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हैं और पिछले कुछ दिनों से अपने निर्णयों के कारण चर्चा में रहीं हैं। सबसे बडी बात तो यह है कि वे एक महिला हैं और अल्पसंख्यक वर्ग की हैं। हरिवंश, प्रभात खबर अखबार के प्रधान संपादक हैं और उनकी गिनती देश के वरिष्ठ पत्रकारों में होती है। देश के प्रबुद्ध लोगों में उनकी गहरी पैठ है। 28 जनवरी राज्यसभा के लिए नामांकन की अंतिम तिथि है और सात फरवरी को चुनाव होना है। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।