ताज़ा ख़बर

बोलीं राखी सावंत, मुंबई में नहीं चलेगा ‘आप'’ का पाप

मुंबई। सामना में छपे संपादकीय पर प्रतिक्रिया देते हुए आइटम गर्ल राखी सावंत ने कहा कि जैसे कि उद्धव ठाकरे ने कहा है मैं उससे सहमत हूं। जी हां मैं केजरीवाल से अच्छी सरकार चला सकती हूं। लगता है कि मुझे अब राजनीति में उतरना चाहिए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ड्रामा किंग हैं। वे लोगों के वादे तोड़ते हैं। उनकी पार्टी का पाप मुंबई में चलने वाला नहीं है। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे मेरे भाई है। वे मुंबई को अच्छी तरह चला रहे हैं। मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है। आइटम गर्ल होना कोई खराब बात नहीं है। गौरतलब है कि सामना में लिखे अपने लेख में शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केजरीवाल की तुलना राखी सावंत से की है। राखी सावंत ने कहा, 'मैंने सामना में छपा उद्धव ठाकरे का लेख पढ़ा है। उद्धव ने जो भी लिखा है, सही है। मैं मराठी हूं और उद्धव किसी मराठी के खिलाफ कुछ नहीं बोल सकते। वो अच्छा काम कर रहे हैं, लोगों की सेवा कर रहे हैं।' जब राखी से पूछा गया कि उनका नाम सियासी मामलों में घसीटे जाने पर उन्हें कैसा लगता है तो राखी ने कहा कि पहले भी उनका नाम राजनीतिक मसलों में घसीटा गया है। लेकिन इस बार उद्धव ने कुछ गलत नहीं किया। इससे पहले जब अरविंद केजरीवाल से उनकी तुलना की गई थी, तो उन्हें बुरा लगा था। राखी सावंत ने कहा कि वो अपनी तुलना अरविंद केजरीवाल से करना कतई पसंद नहीं करतीं। गौरतलब है कि कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने राखी सावंत की तुलना केजरीवाल से की थी। राखी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल को उन्हें चुना है। उन्हें अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए लोगों की सेवा करनी चाहिए। सड़क पर आकर हंगामा करने की बजाय चुप रहकर काम करना बेहतर है। अंत में राखी सावंत ने ये भी जोड़ दिया, 'मुझे नहीं लगता कि अरविंद केजरीवाल कुछ कर पाएंगे। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बोलीं राखी सावंत, मुंबई में नहीं चलेगा ‘आप'’ का पाप Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in