![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhZnGoESolJNANXxGRY1_nremKQs369IVXZl6e6cwm7zkITzD0AQW5G7JI9DlqkeeNqhNha5r_4WJI5LlTG9dnsyeVNs_HhahSfynClWroTwkrVMk8HidN152a9FpJLBe8WNTqt10WcDFg/s320/pn.jpg)
ऋषिकेश। लायन्स क्लब इण्टरनेशनल के 60 पदाधिकारी आज सांयकाल परमार्थ निकेतन पहुँचे और गंगा आरती में भाग लिया। लायन्स क्लब के इण्टरनेशनल वाईस पेसिडेन्ट लायन नरेश अग्रवाल के नेतृत्व में आये हुए इस दल के सदस्यों में उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, भोपाल, मुज्ज्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, ज्योतिभाफुले नगर, रामपुर, भीमनगर, पंचशील नगर, गौतम बुद्ध नगर, प्रबुद्ध नगर के पदाधिकारी डिस्ट्रिक्ट गर्वनर शामिल थे।
परमार्थ निकेतन के वरिष्ठ प्रतिनिधि राम महेश मिश्र ने लायन्स क्लब के पदाधिकारी का स्वागत किया। गंगा आरती से अभिभूत लायन नरेश अग्रवाल ने कहा कि दुनिया के 208 देशों में सेवारत लायन्स क्लब इंटर नेशनल में 13 करोड़ से ज्यादा सदस्य विश्व मानवता की सेवा मे संलग्न हैं। श्री अग्रवाल ने उत्तराखण्ड त्रासदी के पीडि़तों की सेवा के कार्यक्रमो में गंगा एक्शन परिवार के साथ काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।