
गाजियाबाद (विनय)। डीपीएस एचआरआईटी कैम्पस में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरीशचंद्र रामकली चैरिटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्सन दीपांजलि अग्रवाल रहीं। इन्हीं के द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी चटर्जी ने वहां मौजूद लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने देशभक्ति गीत गाकर राष्ट्रप्रेम का इजहार किया। तत्पश्चात बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों के अलावा नृत्य व जुडो कराटे का भी आयोजन हुआ। अंत में प्रधानाचार्या ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार प्रकट किया।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।