
खन्ना। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रधान और पूर्व सांसद भूपिंदर सिंह मान तथा प्रदेश प्रधान बलदेव सिंह मियांपुर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसानों ने नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और गुजरात में पंजाबी सिख किसानों के उजाड़ने पर मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। भूपिंदर सिंह मान ने कहा कि किसानों का उजाड़ा करने वाले मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी नहीं बच सकता। उसे किसी कीमत पर देश का प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया जाएगा। मियांपुर ने कहा कि आधुनिक समय में किसान तो कर्ज के बोझ नीचे दबता जा रहा है। महंगाई बढ़ती जा रही है। पंजाब में मकान बनाने के लिए गरीब रेत, बजरी और सीमैंट नहीं ले सकता। किसानों को उनकी फसलों की उचित कीमत नहीं मिल रही है। पंजाब सरकार इस ओर आंखें बंद कर बैठी है। उन्हें कोई परवाह नहीं है। उन्हें तो अपने परिवार का खजाना भरने की चिंता लगी हुई है। इसका नतीजा किसान विरोधी दलों को लोकसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा और किसान उन्हें मुंह तोड़ जवाब देंगे।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।