ताज़ा ख़बर

परमार्थ निकेतन ने राहत सामग्री की तीसरी खेप भेजी

ऋषिकेश । परमार्थ निकेतन द्वारा उत्तराखण्ड त्रासदी के पीडि़तों को भेजी जा रही मदद की प्रक्रिया निरन्तर जारी है। 4 जुलाई की सुबह आश्रम ने राहत सामग्री की तीसरी खेप रुद्रप्रयाग के आपदा पीडि़तों को भेजी। परमार्थ निकेतन के वरिष्ठ प्रतिनिधि राम महेश मिश्र ने प्रातः छह बजे हरी झण्डी दिखाकर तीन ट्रकों को गुप्तकाशी के लिए रवाना किया। इस अवसर पर आश्रम प्रतिनिधि सुनील कुमार, ज्योति बंसल, आचार्य रवीन्द्र प्रताप, राजेन्द्र मिश्र, रमाकान्त झा, गोवर्धन गुप्ता, मोहन सिंह, ऋषिकमल, श्रेया दूबे, चेतन आदि मौजूद थे। ज्ञातव्य है कि परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ‘श्री मुनि जी महाराज‘ के निर्देशन में एक दर्जन परमार्थ स्वयंसेवक गुप्तकाशी में डेरा डाले हुए हैं। तीर्थनगरी ऋषिकेश से भेजी जा रही राहत सामग्री का वितरण इस टीम के द्वारा गुप्तकाशी एवं ऊखीमठ तहसील के स्थानीय परमार्थ साधकों के सहयोग से जरूरतमन्दों तक सीधे पहुंचाई जा रही है। गुप्तकाशी में प्रवास कर रही गंगा एक्शन परिवार की टीम द्वारा दूरस्थ गांवों का सर्वे करके जरूरतमन्द गांवों और परिवारों को चिन्हित किया जाता है। तब उन्हें राहत सामग्री दी जाती है। जहां तक कोई नहीं पहुंच सका था, वहां तक मदद पहुंचाकर परमार्थ कार्यकर्ताओं ने एक आदर्श उपस्थित कर दिया है। परमार्थ प्रवक्ता ने बताया कि राहत सामग्री में रसोई का सारा सामान, कम्बल, तिरपाल, छाता, टार्च, मोमबत्ती, माचिस, रेनकोट एवं विविध कपड़ों के अलावा प्राथमिक चिकित्सा हेतु जरूरी दवाइयाँ भेजी गई हैं।
 (अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 9411755202.। अपने आसपास के आंतरिक व बाह्य हलचल को मेल द्वारा हमें बताएं। यदि आप चाहते हैं कि आपका नाम, पता, फोन, इमेल आइडी गोपनीय रखा जाए तो इसका अक्षरशः पालन होगा।)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: परमार्थ निकेतन ने राहत सामग्री की तीसरी खेप भेजी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in