काहिरा। मिस्र की राजधानी काहिरा के तहरीर चौक पर पिछले चार दिनों में 91 महिला प्रदर्शनकारियों से बलात्का र और यौन शोषण किया गया। लाखों महिलाएं मोहम्मरद मोर्सी के इस्तीिफे की मांग को लेकर सड़कों पर उतरी आईं थीं और इसी दौरान भीड़ ने उन पर हमला बोल दिया। महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ने वाले संगठन नाजरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक भीड़ के हमले में घायल हुईं चार महिलाओं को इलाज की जरूरत है, जबकि रेप के बाद एक अन्यक महिला की हालत बेहद गंभीर है और उसका ऑपरेशन किया जाना है। डेली मेल के मुताबिक तहरीर चौक में भीड़ ने महिलाओं के साथ बर्बर व्यैवहार किया। महिलाओं पर लोहे की जंजीरों, डंडों, कुर्सियों और यहां तक की चाकूओं से वार किया गया। कुछ महिलाओं को तो 45 मिनट तक लगातार मारा गया जब तक कि वे भागने में कामयाब नहीं हो गईं। पिछले हफ्ते ही तहरीर चौक पर 22 साल की एक डच महिला पत्रकार से रेप किया गया। यही नहीं उसे सात जगह गंभीर चोटें आईं थी और उसका ऑपरेशन किया गया। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।