ताज़ा ख़बर

बोधगया घटना की हो उच्चस्तरीय जांच : माले

पटना। बोधगया में आतंकी हमला राज्य सरकार की नाकामी का परिणाम है। इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। उक्त बातें भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने कही है। उन्होंने कहा कि बोधगया में बम विस्फोट की घटना निंदनीय और चिंताजनक है। यह सरकार की पुलिस व प्रशासन की असफलता की पोल भी खोलता है। उन्होंने कहा कि जनता के उपर गोली चलाने में तो पुलिस एकदम तैयार खड़ी होती है लेकिन इस तरह की घटनाओं की भनक तक उसे नहीं लगती। उन्होंने कहा कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और किसी भी सूरत में दोषियों को नहीं छोड़ा जाना चाहिए। माले के राज्य सचिव ने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाओं के लिए शासक वर्गों के द्वारा मुस्लिम समुदाय को टारगेट किया जाता रहा है और उन्हें आतंकवादी घटनाओं से जोड़ देने का रिवाज सा बन गया है। सरकार को इससे बाज आना चाहिए।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 9411755202.।)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बोधगया घटना की हो उच्चस्तरीय जांच : माले Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in