चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के प्रमुख और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने नरेंद्र मोदी को 2014 के आम चुनाव के लिए बीजेपी की चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने को मास्टर स्ट्रोक बताया और कहा कि लड़खड़ा रही यूपीए सरकार पर यह करारा प्रहार है। बादल ने कहा कि इसने पहले ही यूपीए में झटका लगने वाली लहरें पैदा कर दी है और वह पूरी तरह निरुत्साहित हो गई है, जैसा कि उसके नेताओं की घबरायी प्रतिक्रिया से लगता है। पचासी वर्षीय अकाली नेता ने फोन पर गुजरात के मुख्यमंत्री से बातचीत की और उन्हें बधाई दी। पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री बने बादल ने कहा कि कहा कि देश में राजनीतिक माहौल स्पष्ट रूप से कड़े कांग्रेस विरोधी एवं यूपीए विरोधी लहर की ओर इशारा करता है। उन्होंने फोन पर बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से भी बातचीत की और उन्हें इस फैसले पर बधाई दी।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 8922002003.)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।