पणजी। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी की चुनाव अभियान समिति का चेयरमैन बना दिया गया है। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में ऐलान किया गया कि 2014 के आम चुनाव में पार्टी की कमान मोदी संभालेंगे। इस ऐलान के साथ ही मोदी पार्टी में सबसे बड़े नेता बन गए हैं। 2014 का लोकसभा चुनाव बीजेपी मोदी की अगुवाई में लड़ेगी। बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मीडिया के सामने आकर कहा है कि अगले चुनाव में मोदी ही पार्टी का चेहरा होंगे। राजनाथ सिंह का कहना है कि बीजेपी 2014 के आम चुनाव को बड़ी चुनौती के रूप में ले रही है और इसे जरूर जीतेगी। जाहिर है मोदी का कद बढ़ने के बाद बीजेपी में अब एक नए युग की शुरूआत हो गई है। इस ऐलान के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। देशभर में जगह जगह जश्न शुरू हो गया है। (साभार)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।