ताज़ा ख़बर

बागपत में तैनात 190 पुलिसकर्मियों के गैर जनपदों में ट्रांसफर

बागपत (महबूब अली)। खुद इच्छा से ट्रांसफर के लिए आवेदन करने वाले बागपत में तैनात 190 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर गाजियाबाद, बिजनौर, बुलंदहशर व मेरठ के लिए कर दिया गया है। भारी संख्या में पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर के बाद बागपत में पुलिस बल का टोटा होगा। वैसे अधिकारियों का कहना है कि गैर जनपदों से भी जल्द ही बागपत में पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिसकर्मियों को मनचाहे स्थान पर तैनाती के लिए पत्र देने को कहा था। जिस पर सभी जिलों से कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल व दरोगाओं ने मनचाहे जिले में तैनाती के लिए प्रार्थना पत्र दिए थे। मगर प्रार्थना पत्रों को अभी तक मंजूर नहीं किया जा सका था। सूत्रों के अनुसार शासन ने बागपत में तैनात कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल व दरोगाओं समेत 190 के ट्रांसफर गाजियाबाद, बिजनौर, सहारनपुर, मेरठ व अन्य जनपदों के लिये कर दिए हैं। मगर अभी तक उन्हें रिलीव नहीं किया गया है। ट्रांसफर होने वालों में वह पुलिसकर्मी भी शामिल है जिनका बार्डर स्कीम के तहत ट्रांसफर हुआ था। अब वह भी मनचाहे जिले में जा सकेंगे। बागपत में करीब 900 पुलिसकर्मियों के कंधे पर यहां की जनता की सुरक्षा का भार है। अचानक 190 पुलिसकर्मियों के जाने के बाद क्राइम कंट्रोल करना पुलिस के लिए चुनौती होगी। एसपी राजू बाबू सिंह कहते हैं कि गैर जनपद से ट्रांसफर होकर अन्य पुलिसकर्मी जल्द ही बागपत में आ जाएंगे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बागपत में तैनात 190 पुलिसकर्मियों के गैर जनपदों में ट्रांसफर Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in