ताज़ा ख़बर

पेयजल व जलनिकासी की व्यवस्था सुधारने को मिलेगा पांच सौ करोड़ः योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर। गोरखपुर महानगर की पेयजल तथा जल निकासी की समस्या के समाधान लिये शहरी विकास मंत्रालय रु 450-500 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करेगा। उक्त जानकारी गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ की शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद उन्होंने दी। इस सम्बन्ध में योगी ने बताया कि भारत सरकार की जवाहरलाल नेहरू नेशनल अर्बन रिन्युबल मिशन के अन्तर्गत यह राशि गोरखपुर को उपलब्ध होगी। गौरतलब है कि उक्त योजना देश के 10 लाख से ऊपर आबादी के शहरी क्षेत्रों में आमजन को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना था। मार्च 2013 से एक वर्ष के लिये इस महत्वपूर्ण योजना को बढ़ाने का लाभ गोरखपुर जैसे महानगर को प्राप्त हो पा रहा है। इससे पूर्व इस योजना के तहत यूआईडी एसएसएमटी के अन्तर्गत गोरखपुर महानगर के रुस्तमपुर, आजादचैक, गोपलापुर, महादेव झारखण्डी, नन्दानगर आदि क्षेत्रों में पेयजल की योजना के लिये धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि महानगर के नथमलपुर, पुराना गोरखपुर, राजेन्द्रनगर, शास्त्रीनगर, विकासनगर, राप्तीनगर, चारगांवा, बशारतपुर आदि क्षेत्रों में 30 ट्यूबवेल लगाकर ओवरहेड टैंक से वाटर सप्लाई के लिये रु 55.00 करोड़ स्वीकृत होगा तथा पूरे महानगर के अन्दर बरसात में जल जमाव की समस्या के लिये एक पूरी योजना रु 450 करोड़ बनाई गई है जो अन्तिम स्वीकृत के लिये मंत्रालय के पास धनराशि अवमुक्त के लिये पहुंच चुकी है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पेयजल व जलनिकासी की व्यवस्था सुधारने को मिलेगा पांच सौ करोड़ः योगी आदित्यनाथ Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in