मुम्बई। पोर्न स्टार सनी लियोन की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इन दिनों सनी, एकता कपूर की फिल्म रागिनी एमएमएस-2 की शूटिंग कर रही हैं। सनी फिल्मों और ब्रांड्सन के एंडोर्समेंट डील के साथ आइटम सांग्स की दौड़ में भी बॉलीवुड हीरोइंस को टक्कर दे रही हैं। फिल्म 'शूट आउट एट वडाला' का आइटम सांग 'लैला तेरी ले लेगी' बेहद लोकप्रिय हो रहा है। इस फिल्म की प्रोड्स र एकता कपूर हैं और संजय गुप्ता ने इसका निर्देशन किया है। इसी फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने आइटम नंबर 'बबली बदमाश' किया है। सबसे बड़ी बात है कि दोनों ही अभिनेत्रियों का यह पहला आइटम सांग है। लेकिन अगर चार्ट को देखें तो सनी लियोन ने आयटम नंबर में प्रियंका को पीछे छोड़ दिया है। यू-ट्यूब पर बदमाश बबली आइटम नंबर को रिलीज हुए तीन हफ्ते गुजर चुके हैं लेकिन उसे अब तक पांच लाख लोगों ने देखा है। वहीं लेकिन लैला तेरी ले लेगी ने मात्र कुछ ही दिनों में नौ लाख लोगों को लूट लिया है। बेशक सनी को पोर्न स्टार के नाम पर जो मर्जी कहा जाए लेकिन इतना तय है कि भारत में उनकी लोकप्रियता का आंकड़ा हर दिन के साथ नई ऊंचाइयां छू रहा है। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।