नई दिल्ली। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी को तीन बार जान से मारने की कोशिश हुई थी। एक बार तो उत्तर प्रदेश दौरे के दैरान संजय गांधी पर काफी घातक राइफल से हमला किया गया था, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। विकिलीक्स द्वारा हाल में जारी किए गए खुफिया केबल्स से ये बातें सामने आई हैं। 6 सितंबर 1976 में भेजे गए डिस्पैच में अमेरिकी दूतावास में ने बताया था कि एक अनजान शख्स ने सुनियोजित तरीके से इंदिरा गांधी के छोटे बेटे की हत्या की कोशिश की थी, लेकिन यह सफल नहीं हो सकी। डिस्पैच भेजने की तारीख से अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना इमर्जेंसी के दौरान हुई होगी। केबल के मुताबिक, संजय गांधी जब यूपी के दौरे पर गए हुए थे तो 30 या 31 अगस्त को एक अनजान आक्रमणकारी ने उन पर 3 गोलियां दागीं। संजय गांधी इन हमलों में बच गए और गंभीर रूप से घायल भी नहीं हुए। केबल में यह स्पष्ट नहीं है कि संजय इस हमले में अगर घायल हुए थे, तो उनका जख्म किस प्रकार का था। ये केबल्स उस समय भारतीय खुफिया सूत्रों से मिली जानकारियों के आधार पर अमेरिकी दूतावास ने भेजे थे। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।