ताज़ा ख़बर

महिला फुटबालः सारण ने वैशाली को रौंदा



रिविलगंज (सारण), एनएफए। रिविलगंज प्रखंड के सेमरिया खेल मैदान में पिछले दिनों श्रीनाथ स्पोर्टिंग क्लब की ओर से महिला फुटबाल मैच का आयोजन किया गया। मैच में सारण जिले की टीम ने पहले हाफ में ही वैशाली की टीम को 5-0 से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। इसके पूर्व रिविलगंज नगर पंचायत की अध्यक्ष इंदू देवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर महिला फुटबाल मैच का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल से सामूहिक निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है। महिला फुटबाल मैच के पहले पुरुष फुटबाल मैच का भी आयोजन किया गया। जिसमें श्रीनाथ स्र्पोटिंग क्लब ने सिवान जिले की टीम को 2-1 से पराजित कर दिया। रविवार होने के कारण फुटबाल मैच देखने के लिए खेल प्रेमियों की भीड़ सेमरिया मैदान में जुटी थी जिसमें महिलाओं की भी अच्छी संख्या थी। इस मौके पर डा. रविशंकर प्रसाद, रंजीत सिंह, अशोक सिंह, गौतम प्रसाद, संजय प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: महिला फुटबालः सारण ने वैशाली को रौंदा Rating: 5 Reviewed By: Vinay