महाराजगंज (सिवान), एनएफए। मांझी से बरौली तक पथ का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस पथ पर दो माह के अंदर वाहन का परिचालन शुरू हो जाएगा। उक्त बातें शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही ने बताई। उन्होंने कहा कि इस सड़क को पहली बार 1983 में विश्व बैंक की सहायता से बनाया गया था लेकिन दोबारा मरम्मति भी नहीं की गयी जिससे सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। क्षेत्र के लोगों ने कई बार इस सड़क के पुनर्निर्माण को लेकर मेरे पास मांग रखी थी। मैंने फौरन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष प्रस्ताव रखा, जिस पर मुख्यमंत्री ने ं इसे कैबिनेट में पास कर टेंडर निकलवाकर इसका कार्य शुरू कराया। श्री शाही ने कहा कि साथ बनियापुर से चेतन छपरा तक के जर्जर सड़क का भी कार्य एक दो दिनों के अंदर शुरू हो जाएगा जिससे उस क्षेत्र के लोगों को निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि सिवान जिले के लिए बिजली में सुधार हेतु 3200 करोड़ रुपये की स्वीकृति की गयी है। शीघ्र ही कार्य शुरू कर प्रत्येक गांवों में समुचित बिजली उपलब्ध करायी जाएगी। मंत्री ने कहा कि सरकार बिजली में सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रही है। (एनएफए)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।