ताज़ा ख़बर

कलश यात्रा के साथ नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरू

दरौली (सिवान), एनएफए। सरयू तट पर स्थित पंच मंदिर परिसर में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में एक अप्रैल से शुरू होकर पांच अप्रैल तक चलने वाले पांच दिवसीय श्रीमद् प्रज्ञा पुराण कथा व नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर सोमवार को लगभग एक हजार एक सौ पुरूष, महिला, बालक व बालिकाएं कलश यात्रा में शामिल हो दरौली सरयू तट पर पर जल भर कर फिर यज्ञ स्थल तक गए। कलश यात्रा वैदिक मंत्रों के साथ शुरू हो दरौली गांव के विभिन्न मोहल्ले से होते हुए एक बनेंगे नेक बनेंगे आदि नारों के साथ सरयू तट पर पहुंचे। गायत्री महायज्ञ के शुरू हो जाने से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। महायज्ञ के व्यवस्थापक विंध्याचल राय ने बताया कि दूसरे दिन मंगलवार को प्रात: आठ बजे देवावाहन पूजन एवं हवन यज्ञ तथा संध्या छह बजे प्रज्ञा पुराण कथा का किया जाएगा। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: कलश यात्रा के साथ नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरू Rating: 5 Reviewed By: Vinay