चंडीगढ़। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के बारे में पार्टी नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा, विदेश राज्यमंत्री परनीत कौर, पार्टी मामलों के सह प्रभारी हरीश चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शमशेर सिंह दूलो, पूर्व तथा मौजूदा सांसद और विधायक सहित पार्टी के नेता भी बैठक में शामिल हुए। गांधी ने पार्टी को मजबूत करने के लिये सबसे पहले पार्टी संगठन विशेषकर निचले स्तर ब्लाक और जिला स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने का बीड़ा उठाया है और उसी लक्ष्य को लेकर वह राज्य के नेताओं से पहले भी बैठक कर चुके हैं। इसी सिलसिले में अमृतसर, फगवाड़ा, बठिंडा और आज खन्ना में ब्लाक तथा जिला स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर उन्होंने बैठक की ताकि निचले स्तर पर नेताओं को और अधिकार दिए जा सकें तथा संगठन को मजबूत बनाया जाए। बैठक में हुए विचार-विमर्श के बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन समझा जाता है कि इसमें आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी संगठन को मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श किया गया।
राहुल सुबह 10 बजे के करीब एयरपोर्ट उतरे और सीधे सेक्टर-5 की कोठी नंबर-9 में अपने मौसा बिजनेसमैन अनिल कुमार गांधी के घर पहुंचे। राहुल करीबन आधे घंटे तक अपने मौसा के पास रहे और सुबह के नाश्ते के बाद वह समराला (पंजाब) के लिए रवाना हो गए। कांग्रेस के अंदर की खबर रखने वालों की मानें, तो राहुल पांच घंटे के दौरे पर पंजाब के लिए आए थे और वे पार्टी के नेताओं की गतिविधियों और सक्रियता जानने को लेकर सबको सरप्राइज चेक के बतौर मिलना चाहते थे। राहुल ने कहा कि पार्टी लेबल के सभी कैडर पर अनुशासन जरूरी है। अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में जब राहुल ने वर्करों से पूछा कि टिकटों के बंटवारे के समय आप से सुझाव अथवा राय जानी गई तो वहां उपस्थित ब्लाक से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें घोषणा के बाद जानकारी मिली थी। इस पर गांधी ने कहा कि मैं यह सारा सिस्टम बदलना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि पार्टी की नीतियां बनाते समय वर्करों से सलाह मशविरा और राय ली जाए। 40 मिनट की मुलाकात के दौरान राहुल एक ही स्थान पर बैठे नहीं रहे, बल्कि एक-एक कर कार्यकर्ताओं के सामने जाकर उनकी समस्या जानी। पंजाब कांग्रेस शीघ्र ही बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता दिलाने के लिए उन्हें जागरूक कर उनका नाम रोजगार दफ्तरों में दर्ज करवाने का अभियान शुरू करेगी। सुनील जाखड़ के सुझाव को मानते हुए राहुल ने पार्टी को इसके लिए शीघ्र अभियान छेड़ने को कहा। जाखड़ ने कहा कि रोजगार दफ्तरों में बेरोजगार युवकों का नाम दर्ज करवाने के बाद अकाली-भाजपा सरकार द्वारा चुनावों में बेरोजगार युवकों से बेरोजगारी भत्ता देने के किए वायदे को पूरा करवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। अपने औचक दौरे पर शुक्रवार को समराला आए कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सांसद, विधायक, जिला एवं ब्लाक प्रधान को कुछ शक्तियां देने की वकालत की। उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासन जरूरी है, मगर कार्यकर्ता को इसके लिए कुछ नियमों का पालन करना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक अथवा प्रधान गलत नहीं होते, सिस्टम गलत होता है। हमें सिस्टम को दुरुस्त करना होगा। संगठन को मजबूत बनाना होगा। उनके समक्ष उठाए गए मुद्दों की समीक्षा होगी। उन्होंने कांग्रेस के मालवा जोन-1 के संगठन निर्माण समागम को संबोधित किया। (साभार)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।