ताज़ा ख़बर

फिल्म समीक्षाः खूब डरा रही है ‘एक थी डायन’

मुम्बई। 'एक थी डायन' की कहानी का दौर मौजूदा है, लेकिन फोकस है ऐसी डायन पर जिसके पैर उल्टे हैं, जिसकी ताकत उसकी चोटी में है और जो रात की रानी है। हमारी लोक कथाओं में चुड़ैलों और पिशाचों का जिक्र खूब आता है। अब ये हैं या नहीं, इसको लेकर सभी की अपनी सोच है। हालांकि फिल्म के अंत में भी इस बात को गोलमोल ही करके बताया गया है कि अच्छाई और बुराई, दोनों इंसान के अंदर हैं। अब यह उस पर है कि वह किस राह पर चलता है। कहानी को पिरोया अच्छी तरह गया है, लेकिन कुछ इफेक्ट्स और होते, तो फिल्म का थ्रिल फैक्टर बढ़ जाता। बोबो (इमरान हाशमी) एक मशहूर जादूगर है और अपनी गर्लफ्रेंड तमारा (हुमा कुरैशी) के साथ खुश है। ये दोनों शादी करके एक बच्चे को अडॉप्ट करने की तैयारी में भी हैं कि इमरान के मैजिक शो के दौरान कुछ प्रॉब्लम्स शुरू हो जाती हैं। उसे आवाजें सुनाई देने लगती हैं, जिससे शो में एक्सिडेंट होने लगते हैं। उसे अपने पास्ट की कुछ बातें याद आती हैं और वह एक साइकॉलजिस्ट से मिलता है, जिसने उसके बचपन में भी उसका ट्रीटमेंट किया था। हिप्नोटाइज तकनीक से वह अपने बचपन के बारे में जान पाता है। उसे उसके पापा से शादी करके उसकी बहन और पापा को मारने वाली डायन (कोंकणा) के सच का पता चलता है। हालांकि उसकी बातों को सब वहम मानते हैं। इसी बीच वह तमारा से शादी कर लेता है। इसके बाद कहानी में नया ट्विस्ट आता है लीजा दत्त (कल्कि) की एंट्री से। उसे लेकर बोबो को गलतफहमी हो जाती है, लेकिन जब सच उसके सामने आता है, तो वह हैरान रह जाता है। इमरान हाशमी का काम अच्छा है। तीनों हीरोइनों में हुमा कुरैशी के हिस्से में सबसे ज्यादा स्क्रीन स्पेस आया है। तमारा के रोल के लिए वह अच्छी चॉइस साबित हुई हैं। कोंकणा सेनशर्मा अर्से बाद पर्दे पर आई हैं और ऐक्टिंग के मामले में हमेशा की तरह इंप्रेसिव रही हैं। कल्कि बेहतर हो रही हैं। हालांकि सबसे शानदार रहे हैं इमरान के बचपन का रोल करने वाले विशेष तिवारी, जिनके कंधों पर फर्स्ट हाफ टिका है। फिल्म में कोई यादगार गाना नहीं है। काली-काली अंखियां और यारम पसंद आते हैं, लेकिन बाहर निकलने के बाद इनके याद रहने की गुंजाइश कम है। 'तोते उड़ गए' फनी है। अगर बॉलिवुड से अच्छी हॉरर फिल्म देने की उम्मीद रखते हैं, इमरान हाशमी को 'राज 3' के बाद फिर ऐसी फिल्म में देखना चाहते हैं, बॉलिवुड हीरोइनों के आम लटके-झटकों से हटकर उनका कोई पैकेज चाहिए, तो यह फिल्म देख सकते हैं। (साभार, एनबीटी)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: फिल्म समीक्षाः खूब डरा रही है ‘एक थी डायन’ Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in