ताज़ा ख़बर

उड़ियानपुर में पेंशनधारियों के बीच राशि का वितरण

मैरवा (सिवान)। जीरादेई प्रखंड के अकोल्ही पंचायत के सामुदायिक भवन उड़ियानपुर परिसर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण शिविर का आयोजन मुखिया हरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर पंचायत सचिव भी उपस्थित थे। शिविर में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धापेंशन 200 रुपये प्रति माह के दर से तीन माह का कुल 600 रुपये प्रत्येक लाभुक को दिया गया। लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं नि:शक्तता पेंशन योजना के 300 रुपये प्रति माह की दर से प्रत्येक को 900 रुपये दिया गया। यह लाभ 80 वर्ष के ऊपर के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धापेंशन के लाभार्थी 500 रुपये प्रति माह की दर से तीन माह का प्रत्येक लाभार्थियों को 500 की दर से 1500 रुपये वितरित किए गए। कुल 980 लाभार्थियों के बीच 6,85000 छह लाख पचासी हजार रुपये का वितरण किया गया। इस मौके पर मुखिया हरेन्द्र सिंह ने कहा कि यह योजना गरीबों के लिए बहुत लाभकारी है। इस योजना की राशि में बढ़ोत्तरी की आवश्यकता है। पेंशन वितरण शिविर में सरपंच हीरालाल चौहान, पंचायत सचिव शिवभक्त चौधरी, राजकुमार पासी, मुन्ना सिंह, संजय कुमार यादव, शिवजी सिंह, धीरज ठाकुर, सत्येन्द्र सिंह, सत्येन्द्र यादव, डब्ल्यू यादव, विकास मित्र अंजू देवी, अजीत सिंह, दिलीप शर्मा आदि उपस्थित थे। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: उड़ियानपुर में पेंशनधारियों के बीच राशि का वितरण Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in