मैरवा (सिवान)। थाना क्षेत्र के इंगलिश पंचायत के बच्चा सिंह के टोला के निकट एक खेत में कुएं से मिली महिला का शव फोरेंसिक जांच को पटना भेजा गया है। पीएमसीएच के चिकित्सकों का दल शव की फोरेंसिक जांच करेगी। जांच रिपोर्ट आगे की तहकीकात का रास्ता साफ करेगा। शव बरामद होने के बाद अंत्यपरीक्षण को सिवान सदर अस्पताल भेजा गया था। क्षत-विक्षत स्थिति में शव होने की वजह से इसका पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका। अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी की अनुमति ले महिला का शव पटना भेजा गया। सिसवां खुर्द व शीतलपुरा गांव के बीच सोमवार को एक खेत में जीर्णशीर्ण पड़े कुएं में महिला का शव होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी। थानाध्यक्ष रमेश कुमार मिश्र ने शव को बरामद किया और ग्रामीणों से गहन पूछताछ की। शव क्षत-विक्षत होने के कारण उसकी पहचान नहंी हो सकी। स्थानीय चौकीदार के बयान पर अज्ञात महिला का शव बरामद किए जाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी और अंत्यपरीक्षण के लिए सिवान भेजा गया। लेकिन उसे बैरंग मैरवा थाने को लौटा दिया गया। थानाध्यक्ष श्री मिश्र ने बताया कि कुएं से बरामद शव की पहचान नहीं होने से फिलहाल घटना के कारण के बारे में कुछ कहना जल्दीबाजी होगी। फोरेंसिंग जांच से स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की हत्या कर शव कुएं में फेंका गया था या उसकी मौत डूब जाने से हुई है। इससे आगे अनुसंधान की दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि शव की शिनाख्त नहंी हो पाने के बावजूद पुलिस दोषी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। उधर कुएं से अज्ञात महिला के शव बरामदगी के बाद से ही सिसवां समेत आसपास के गांव में सनसनी फैली हुई है। तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। महिला कौन थी, किसने हत्या कर शव कुएं में फेंका। (साभार)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।