ताज़ा ख़बर

सीवान में हुई कांग्रेसियों की बैठक, बूथ लेवल कमेटी बनाने का फैसला

सिवान। कांग्रेस अब बूथ लेवल कमिटी को सक्रिय करेगी। पार्टी की ओर से मंगलवार को जिला कार्यालय में बैठक कर कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये गये। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राजाराम सिंह ने इस सम्बन्ध में निर्देश जारी किया। श्री सिंह ने कहा कि जरूरत के मुताबिक कमिटी में फेरबदल कर लिया जाना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि चुनाव में कमिटी का अत्यधिक महत्व है। जिलाध्यक्ष ने संगठन की मजबूती के लिए सामूहिक प्रयास करने की अपील की। केन्द्र सरकार द्वारा बिहार को बारह हजार करोड़ के विशेष पैकेज देने के कदम की सराहना करते हुए यूपीए संयोजक सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति आभार प्रकट किया। बैठक में पूर्व अध्यक्ष शिवधारी दुबे, उपाध्यक्ष करीम रिजवी, कमलेश कुमार सिंह बच्चू, उपेन्द्र पाण्डेय, इरफान अहमद, राजकिशोर, ओमप्रकाश मिश्रा, आबिद हुसैन, अफताब आलम, तमरूद्दीन अंसारी, नारायण पाठक, अच्छेलाल प्रसाद, कन्हैया पाठक, मिंटू भाई, अनीता राम, अयुब खान, मुनमुन मिश्रा, संतोष पाण्डेय, सुरेश मिश्रा समेत कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सीवान में हुई कांग्रेसियों की बैठक, बूथ लेवल कमेटी बनाने का फैसला Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in