ताज़ा ख़बर

गोरखपुर में बीएड-2013 की राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा सम्पन्न

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा, बी0एड0-2013 के गोरखपुर जनपद के 54 विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 24 अप्रैल, 2013 दिन बुधवार को दो पालियों में सकुशल सम्पन्न हुई। इस परीक्षा में गोरखपुर जनपद के 54 विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर कुल 29261 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। अपर जिलाधिकारी (नगर) बीएन सिंह की देख-रेख में, राज्य नोडल अधिकारी एएम अंसारी, नोडल समन्वयक प्रो.एके तिवारी, नोडल उपसमन्वयक डा.धर्मव्रत तिवारी, डा.संजीत कुमार गुप्ता, विवि के प्रतिनिधि प्रो.ओपी पाण्डेय, डा.राकेश कुमार पाण्डेय कि देख-रेख में मुख्य कोषाधिकारी बी कुमार द्वारा गोरखपुर कोषागार के डबल लाक से सुबह गोपनीय सामग्री बाहर निकाली गयी और 8 विभिन्न वितरण केन्द्रों के माध्यम से अपर जिलाधिकारी (नगर) और उनकी टीम की देख-रेख में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों को पुलिस स्कोर्ट के साथ सकुशल पहुंचायी गई। साथ ही दूसरी पाली की परीक्षा के लिए भी इसी प्रकार परीक्षा सामग्री प्रातः 9ः00 बजे कोषागार से विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचायी गयी। परीक्षा की शुचिता पवित्रता एवं गरिमा की रक्षा हेतु तथा नकल मुक्त परीक्षा के संचालन हेतु परीक्षा व्यवस्था में विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त 54 केन्द्राध्यक्ष, 108 प्रेक्षक, शासन द्वारा नियुक्त 22 नगर प्रतिनिधि, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 02 पर्यवेक्षण अधिकारी परीक्षा के सकुशल संचालन हेतु लगाए थे। इसके साथ ही साथ विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में विश्वविद्यालय के नियन्ता प्रो.ओपी पाण्डेय एवं डा.राकेश पाण्डेय, नोडल समन्वयक प्रो.एके तिवारी, नोडल उपसमन्वयक डा.धर्मव्रत तिवारी, डा.संजीत कुमार गुप्ता दोनो पालीयों में अलग-अलग समूहों में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा व्यवस्था की जांच पड़ताल की सम्पूर्ण व्यवस्था की देख-रेख में तत्पर रहे। पहली पाली में कुल 1366 कुल परीक्षार्थी किसी कारण से परीक्षा में अनुपस्थित रहे साथ ही साथ 27895 ने परीक्षा दी। सायं सत्र में कला वर्ग के 24084 अभ्यथियों में से 23043 परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 1041 अनुपस्थित रहे। विज्ञान वर्ग के 3377 अभ्यर्थियों में से 223 अनुपस्थित रहे साथ ही साथ 3154 उपस्थित रहे। वणिज्य वर्ग में 1555 पंजीकृत में से 100 अनुपस्थित रहे 1455 उपस्थित रहे साथ ही साथ कृषि वर्ग के 245 में से 17 अनुपस्थित रहे और 228 उपस्थित रहे। इस प्रकार सायं सत्र में कुल 1381 अनुपस्थित रहे। जिला प्रशासन, विश्वविद्यालय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के मुस्तैद रहने के कारण राज्यस्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड0 2013 की शुचिता, पवित्रता और गरिमा को बनाये रखते हुए नकलमुक्त परीक्षा 54 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। परीक्षा कार्य में लगे सभी लोग इसके लिए बधाई के पात्र हैं। विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन विभाग में परीक्षार्थियों की सहायता के लिए नियन्त्रण कक्ष प्रातः 05ः00 बजे से परीक्षा समाप्त होने तक सक्रिय रहा। नियन्त्रण कक्ष में उपस्थित रहकर सतीश कुमार द्विवेदी, मन्नू दूबे, रामसागर, प्रभुदयाल आदि लोगों ने सहयोग किया।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: गोरखपुर में बीएड-2013 की राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा सम्पन्न Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in