ताज़ा ख़बर

जीने की कला सिखाती शिक्षाः ओमप्रकाश



दरौली (सिवान), एनएफए:
शिक्षा हमें मानवता व इंसानियत सिखाती है। उक्त बातें सिवान के सांसद ओमप्रकाश यादव ने रविवार को केसर शिक्षण संस्थान परिसर दरौली में वार्षिकोत्सव सह सम्मान समारोह के अवसर पर कही। उन्होंने कहा शिक्षा ही जीवन जीने की कला सिखाती है। समारोह को विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के संकायाध्यक्ष, मानविकी व अध्यक्ष छात्र कल्याण के डा.वीरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा साधन है जो लोगो को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है। इससे पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव व डाक्टर वीरेन्द्र नारायण यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। उसके बाद मुख्य अतिथि ओमप्रकाश यादव व विशिष्ट अतिथि डा. वीरेन्द्र नारायण यादव को विद्यालय प्रबंधक अजित कुमार श्रीवास्तव उर्फ रतन जी ने शाल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। मंच की अध्यक्षता पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनय चन्द श्रीवास्तव उर्फ चुम्मन जी व संचालन दयाशंकर सिंह ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख प्रभुनाथ पाण्डेय, प्रखंड उप प्रमुख अनिल कुमार ओझा, शिक्षक संघ के सचिव अजय सिंह, योगेन्द्र राय, वीर कुंवर सिंह, राजकिशोर सिंह, सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित काफी संख्या में अभिभावक, छात्र व छात्राएं उपस्थित थी। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: जीने की कला सिखाती शिक्षाः ओमप्रकाश Rating: 5 Reviewed By: Vinay