ताज़ा ख़बर

मैरवा स्टेशन पर ट्रेन से यात्री का बैग ले भागा

सिवान, एनएफए : होली के बीतने के बाद सभी लोग वापस अपने-अपने काम पर लौटने लगे हैं। ऐसे में ट्रेनों में चोरों की निगाहें यात्रियों के सामान पर है। रविवार को लखनऊ से मुजफ्फरपुर लौट रहे दंपति को लुटेरों का शिकार होना पड़ा। चेतन शर्मा व रीना शर्मा डाउन लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस के एस 9 कोच के 25 व 26 संख्या के बर्थ पर थे। वहीं 28 नंबर के बर्थ पर एक अन्य व्यक्ति भी लखनऊ से ही आ रहा था। सुबह लगभग साढ़े पांच बजे ट्रेन मैरवा स्टेशन पहुंची। मैरवा स्टेशन से ट्रेन खुलते ही 28 नंबर बर्थ पर सवार व्यक्ति दंपति का बैग लेकर स्टेशन पर उतर गया।



भनक लगते ही यात्री रीना शर्मा व चेतन शर्मा गेट तक पहुंचे तबतक ट्रेन रफ्तार पकड़ चुकी थी। इस संबंध में जीआरपी थाना मुजफ्फरपुर में यात्रियों ने घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी है। मुजफ्फरपुर जीआरपी ने मामले की जांच के लिए सिवान जीआरपी को प्राथमिकी सौंप दी है। सिवान जीआरपी के थानाध्यक्ष का कहना है कि सामान की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। प्राथमिकी में एक मोबाइल नंबर दिया गया है। जिसके आधार पर सामान की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं। जल्द ही लुटेरे को गिरफ्तार कर सामानों की बरामदगी कर ली जाएगी।

(साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मैरवा स्टेशन पर ट्रेन से यात्री का बैग ले भागा Rating: 5 Reviewed By: Vinay