
गुठनी (सीवान), एनएफए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने अपनी पत्नी उर्मिला पाण्डेय के साथ सोहगरा धाम पहुंचकर भगवान हंसनाथ की पूजा-अर्चना की। पाण्डेय ने सपत्नीक करीब डेढ़ घंटे तक मंदिर में रुद्राभिषेक किया। उनके साथ जिरादेई की विधायक आशा पाठक भी अपने पति रमाकांत पाठक के साथ मौजूद रहीं तथा उन्होंने भी पूजा अर्चना की। तत्पश्चात मंदिर परिसर में ही बाबा हंसनाथ सेवा समिति की एक बैठक को मंगल पाण्डेय ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यहां पूजा-अर्चना करके एक नई स्फूर्ति का एहसास हुआ। उन्होंने भगवान हंसनाथ से प्रार्थना की कि भविष्य भी बेहतर हो। कहा कि यदि मंदिर के उत्थान में मेरा थोड़ा भी योगदान हो पाता है तो मैं खुद को धन्य समझूंगा। बैठक की अध्यक्षता परशुराम शास्त्री और संचालन ठाकुर रामविलास ने किया। इस दौरान श्री पाण्डेय को सोहगराधाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग को लेकर एक पत्रक सौंपा गया। तत्पश्चात भाजपा के पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह ने भी प्रदेश अध्यक्ष को एक मांग पत्र सौंप कर शिवधाम सोहगरा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, लल्लन सिंह, धर्मनाथ सिंह, अनिल तिवारी, योगेन्द्र सिंह, राकेश सिंह, अमन सिंह, आरबी सिंह, मिनहाज सोहाग्रावी आदि मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।