हसनपुरा (सिवान) : प्रखंड के रजनपुरा पंचायत के रजनपुरा गांव में स्थित दाहा नदी पर नाबार्ड द्वारा संपोषित साढ़े पांच करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास विधायिका कविता सिंह ने सोमवार को पूजा अर्चना के बाद शिलापट् से फीता काट कर किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि उक्त पुल के निर्माण में एक वर्ष का समय लगेगा। वहीं उक्त पुल के निर्माण हो जाने से रजनपुरा, रामपुर, हुसैना बंगरा, सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि माता श्रीजगमातो देवी द्वारा बखरी गांव में अनुशंसित पुल का भी रविवार को शिलान्यास किया जा चुका है। वर्तमान सरकार विकास के प्रति कृतसंकल्पित है। इस अवसर पर रामबहादुर सिंह, विजय सिंह, शिवजी सिंह, राजेश सिंह, रामपुकार गिरि, प्रो. अशोक सिंह, राजीव रंजन गिरि, डा. रमेश कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी, नंदकिशोर प्रसाद आदि उपस्थित थे। (साभार)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।