ताज़ा ख़बर

डीएम ने दिए दवाइयों की कमी दूर करने के निर्देश

सिवान। डीएम गोपाल मीणा ने सिविल सर्जन को उपलब्ध दवाओं की सूची वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया। साथ ही दवाओं की कमी को हर हाल में शीघ्र दूर करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने महिला-पुरूष अनुपात में गिरावट की समस्या पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर इस दिशा में ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। जनता को जागरूक करने व अल्ट्रासाउंड केन्द्रों के विरूध सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। वे समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सभी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक (मंडे मीटिंग) कर रहे थे। बैठक में उन्होंने पिछले बैठक में दिये गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति तथा विभिन्न विभागों के कामकाज में अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। डीएम श्री मीणा ने डीईओ को शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में अपेक्षित गति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सेवा प्रदान करने वाले विभागों को अपने नियंत्रण कक्ष को क्रियाशील रखने का निर्देश दिया। बिजली चोरी के मामलों पर कठोर कार्रवाई एवं सभी सरकारी आवासों-कार्यालयों में मीटर संस्थापित करवाने की बात भी कही। अगलगी की घटनाओं को रोकने और उससे प्रभावित लोगों को शीघ्र सहायता प्रदान करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। नालों की सफाई करवाने का निर्देश नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को दिया। डीएम श्री मीणा ने लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन योजना का गलत लाभ लेने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही। अन्य विभागों को भी आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: डीएम ने दिए दवाइयों की कमी दूर करने के निर्देश Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in