ताज़ा ख़बर

इलाहाबाद में हुई एसओ पर फायिरंग

इलाहाबाद : सीएमपी डिग्री कालेज के छात्रनेता अजीत यादव पर हमले के आरोपी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रनेता अच्युतानंद शुक्ला उर्फ सुमित की तलाश में निकले थानाध्यक्ष शिवकुटी वीके सिंह पर गुरुवार की शाम कार सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। बदमाशों ने पिस्टल से छह फायर किए। थानाध्यक्ष इस हमले में बाल-बाल बच गए। बदमाश अपने एक साथी के घर में घुस कर छत के रास्ते फरार हो गए। थानाध्यक्ष पर हमले की खबर जैसे ही वायरलेस के जरिए कंट्रोल पर पहुंची एसपी सिटी समेत शहर के तकरीबन सभी थानों की फोर्स हमलावरों की तलाश में निकल पड़ी। हालांकि देर शाम तक बदमाश हत्थे नहीं चढ़ सके थे। पुलिस ने शिवकुटी थाने में अच्युतानंद के साथ ही चार के खिलाफ जान लेवा हमले का मामला दर्ज कर लिया है। इसमें एक अधिवक्ता का भाई भी शामिल है। पुलिस ने अधिवक्ता के भाई की कार भी जब्त कर ली है। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: इलाहाबाद में हुई एसओ पर फायिरंग Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in