अमृतसर। उद्योग व वाणिज्य मंत्री अनिल जोशी ने कहा है कि उत्तार विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं है। पिछले एक वर्ष से उत्तार विधानसभा क्षेत्र के साथ सटी ग्राम पंचायतों के विकास के लिए करोड़ों रुपये की राशि खर्च की गई है। अनिल जोशी मंगलवार सुबह सिल्वर अस्टेट में सड़क पर तारकोल बिछाने के काम क उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तार विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने उन्हें दूसरी बार विधायक निर्वाचित कर सम्मान दिया है। उनका नैतिक कर्तव्य है वह उनके द्वारा दिए विश्वास पर खरा उतरे। इस अवसर पर पप्पू महाजन, अजय मेहरा, जीसी अग्रवाल, नरेश, विक्रम सहगल, राकेश शर्मा आदि मौजूद थे। इससे पूर्व जोशी ने हिंदू कालेज के निकट एक जागरण में भाग लिया। इस अवसर पर डा. राम चावला, संजय शर्मा, बबलू नैयर, राकेश मिंटू आदि मौजूद थे। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।